मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में जिलाधिकारी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित हुए और सरकार से अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया।
पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर हर जिला इकाई हर महानगर इकाई में हाईकमान के निर्देश अनुसार सरकार से अपनी मांगों को लेकर देशव्यापी धरना दिया जा रहा है। इसी को लेकर आज उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर सरकार से अपनी मांग पूरी करने को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जूते कपड़ा आदि के जो व्यापारी हैं जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12% कर दी है। इसी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव पंडित सत्येंद्र शर्मा ने बताया की। 1 जनवरी से जूता कपड़ा व्यापारियों पर 5% से बढ़ाकर 12% जीएसटी कर दिया है। व्यापारी तो वैसे ही लॉक डाउन नोटबंदी आदि ऐसी चीज़ों को लेकर पहले से ही परेशान हैं आदि।