img

UP: गन्ने के खेत में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप, घटना की जांच में जुटी पुलिस

img

क्राइम डेस्क. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को 2 दिन से लापता बुजुर्ग महिला की खौफनाक हत्या की वारदात से जिले में हड़कंप मच गया। वहीं मृतक बुजुर्ग महिला के परिवार का आरोप है की रेप के बाद बुजुर्ग महिला के चेहरे को ईटों से पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या की गई है, वही गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में मिले महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

दरअसल मामला बुढ़ाना कोतवाली इलाके के विज्ञान मार्ग का है जहां मंगलवार की दोपहर को 2 दिन पहले घर से लकड़ी इकट्ठा करने के लिए गई लापता 59 वर्षीय सगीरन नाम की महिला का शव गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, आपको बताते चलें मृतक बुजुर्ग महिला के परिजनों का आरोप है कि पहले तो बुजुर्ग महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है और उसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग महिला के चेहरे को ईटों से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही हत्या की खौफनाक वारदात पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी, बहरहाल बुजुर्ग महिला की दरिंदगी के बाद हुई बेरहम हत्या को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिवार चाहता है कि पुलिस इस पूरे मामले पर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करें, इस मामले पर पुलिस अधिकारियों की माने तो परिवार की तहरीर पर थाने में बुजुर्ग महिला की मिसिंग कल दर्ज की गई थी और इस मामले पर पुलिस की दो टीम में लगा दी गई है जल्दी हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related News