img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पेयजल व्यवस्था में एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अब तक करीब ढाई करोड़ परिवारों को क्रियाशील गृह नल कनेक्शन (FHTC) मिल चुका है, जबकि 26,564 गांवों को ग्राम पंचायतों द्वारा औपचारिक रूप से “हर घर जल” घोषित किया जा चुका है। यह उपलब्धि ग्रामीण जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी मील का पत्थर मानी जा रही है।

सौर ऊर्जा मॉडल से आत्मनिर्भर पेयजल व्यवस्था
योगी सरकार ने ग्रामीण पेयजल योजनाओं को टिकाऊ और किफायती बनाने के लिए सोलर एनर्जी मॉडल को बड़े पैमाने पर अपनाया है। वर्तमान में प्रदेश की लगभग 80 प्रतिशत ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाएं सौर ऊर्जा से संचालित हो रही हैं। अब तक 33 हजार से अधिक योजनाओं को सोलर पावर से जोड़ा जा चुका है, जिससे बिजली खर्च में भारी कमी आई है और योजनाओं का संचालन लंबे समय तक सुचारु बना हुआ है।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मजबूत कदम
सौर ऊर्जा आधारित इन योजनाओं से हर साल करीब 13 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आ रही है। इससे न केवल पर्यावरण को लाभ मिल रहा है, बल्कि प्रदेश की ग्रीन एनर्जी प्रतिबद्धता भी मजबूत हो रही है।

केंद्र ने की यूपी के मॉडल की सराहना
केंद्रीय सचिव अशोक कुमार मीना ने हाल ही में लखनऊ के गोसाईगंज स्थित चांद सराय ग्रामीण पेयजल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने योजना में अपनाई गई स्वचालन प्रणाली और तकनीकी दक्षता को “उत्कृष्ट और आदर्श मॉडल” बताया। करीब ₹260.95 लाख की लागत से तैयार इस योजना में 17.50 किलोवाट का सोलर प्लांट और छह किलोमीटर लंबी पाइपलाइन है, जिससे 486 परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है।

महिलाओं और बच्चों को मिली राहत
घर-घर नल से जल पहुंचने का सबसे बड़ा लाभ महिलाओं और बच्चों को हुआ है, जिन्हें अब दूर-दराज से पानी लाने की मजबूरी से मुक्ति मिली है। साथ ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने से ग्रामीण क्षेत्रों में जलजनित बीमारियों में भी उल्लेखनीय कमी दर्ज की जा रही है।

हर गांव तक जल पहुंचाने का लक्ष्य
प्रदेश में फिलहाल 97 हजार से अधिक गांवों में पाइप पेयजल योजनाओं का कार्य तेज़ी से जारी है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में शेष गांवों को भी ‘हर घर जल’ से जोड़कर उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाए।