img

Uttar Pradesh: अब मेरा गांव मेरा गौरव थीम पर आयोजित होगा ग्राम महोत्सव

img

मीरजापुर।। ‘मेरा गांव मेरा गौरव, गौरवपूर्ण इतिहास से स्वर्णिम भविष्य की ओर’ थीम पर अब ग्राम स्तर पर ग्राम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गांव की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर जमीन अथवा दीवार पर चित्रकला एवं मूर्तिकला के माध्यम से उकेरी जाएंगी। इससे गांव की धरोहरों व गौरवशाली इतिहास के बारे में आने वाली पीढ़ी जान सकेगी। यही नहीं, अब ग्राम प्रधान गांव को माडल गांव बनाएंगे। साथ ही लाइब्रेरी खोल बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि आज हमारी परंपरा लुप्त हो रही है, लेकिन हमारा कर्तव्य है कि इसे सहेजकर रखें। इससे मीरजापुर विश्व पटल पर अलग स्थान बनाएगा। गांव के चहुंमुखी विकास, जनकल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं को घर-घर पहुंचाने एवं धरातल पर उतारने में ग्राम प्रधान महत्वपूर्ण कड़ी हैं। ऐसे में अब मीरजापुर की सभी 809 ग्राम पंचायतें माडल गांव के रूप में विकसित होंगी। इसमें ग्राम प्रधान की अहम भूमिका होगी।

ग्राम प्रधान निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं निर्मित परियोजनाओं के सौन्दर्यीकरण के लिए उसके आसपास सफाई, पौधारोपण, चित्र, पेटिंग आदि कराएंगे। साथ ही गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए डिजाइनदार आकर्षक डस्टबिन नजर आएंगे, ताकि लोग इधर-उधर कूड़ा न फेंके। वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Related News