लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां प्रत्याशी चयन पर ज्यादा जोर दे रही हैं। यूपी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को झटके पे झटके मिल रहे हैं। बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद ये क्रम लगातार तीन दिन से जारी है।
विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को झटके पे झटके मिल रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री पद छोड़ने के बाद से इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है। बीजेपी के बड़े-बड़े चेहरों के एक के बाद एक इस्तीफा देने से सियासत में हलचल मच गई है। अब इस फेहरिस्त में बीजेपी के और विधायक शामिल हो रहे हैं, और ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दल बदल की राजनीति के चलते भारतीय जनता पार्टी के विधायक पद से इस्तीफा देने वालों की सूची अब बड़ी होती जा रही है।
दल बदल के सियासी दौर में इस्तीफा देने वालों की लिस्ट में धर्म सिंह सैनी का भी नाम शामिल हो गया है। इससे पहले लखीमपुर के धौरहरा से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, बिधूना से बीजेपी विधायक विनय शाक्य और शिकोहाबाद से विधायक रहे मुकेश वर्मा ने भी अपना इस्तीफा दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अबतक कई विधायक और मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें दारा सिंह चौहान, रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति प्रमुख हैं।