उत्तराखंड: BJP ने तेज की प्रत्याशियों की तलाश, पार्टी मुख्यालय में आज जुटे रणनीतिकार

img

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) में कुछ ही महीने बाकी हैं। जिसे देखते हुए उत्तराखंड में सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा (BJP) और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं। तो वहीं दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी भी पूरी दमखम से मैदान में उतर चुकी है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर भाजपा (BJP) के रणनीतिकारों ने चुनावी रणनीति बनाने में जुट गये हैं। जिसके लिए भाजपा (BJP) के रणनीतिकार प्रदेश पार्टी कार्यालय में चुनावी रणनीति पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP Leader Madan Kaushik) के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, समेत राज्य के कई बड़े नेता बैठकों में शिरकत करेंगे।

भाजपा (BJP) ने उन प्रत्याशियों की तलाश तेज कर दी है, जो इस बार चुनाव जीतने में सफल हो सकते हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (BJP Leader Madan Kaushik) के मुताबिक, पार्टी जल्द स्क्रीनिंग कमेटी बनाएगी। प्रदेश से भी टीमों को प्रत्याशियों के बारे में जानकारी लेने के लिए जिलों और विधानसभाओं में भेजा जाएगा। बता दें, भाजपा (BJP) ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 57 सीटें जीतीं थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का पूरा फोकस जिताऊ उम्मीदवारों पर है।

Related News