उत्तराखंड- कांग्रेस ने मृतकों के लिए मांगा 10 लाख का मुआवजा, रद्द किए सारे प्रोग्राम

img

उत्तराखंड॥ राज्य के कुमाऊं मण्डल में 18 और 19 अक्टूबर को बारिश काल बनकर बरसी। मूसलाधार वर्षा में सैकड़ों मकान ढह गए। जबकि शासन की तरफ से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक 46 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, कुछ लोग अभी भी लापता हैं। ऐसे में कांग्रेस ने एक बार फिर धामी सरकार को प्रश्नों के कटघरे में खड़ा किया है।

CONGRESS

कांग्रेस ने कही ये बड़ी बात

कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार वक्त रहते व्यवस्था करती तो आपदा में जान गंवाने वालों का आंकड़ा कम हो सकता था। कांग्रेस ने सीएम की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए दिए जाने को कम बताया। कांग्रेस ने आपदा में मृतकों के परिजनों को कम से कम 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किंतु सरकार ने मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद भी डेंजर जोन में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की। सरकार ने पुरानी घटनाओं के घटनाक्रमों से सबक नहीं लिया।

Related News