Uttarakhand havoc of weather : उत्तराखंड में सात राजमार्ग समेत 46 मार्ग अवरुद्ध, बढ़ीं मुश्किलें, जानिए

img

देहरादून। उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश से मैदानी इलाकों में तो लोगों को राहत है, लेकिन पर्वतीय इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आपदा प्रभावित राज्य उत्तराखंड में पहाड़ ही नहीं सड़कें भी मौसम का कहर झेल रही हैं, जो लोगों के लिए मुसीबत बन रही हैं। रविवार को प्रदेश भर में राज्य राजमार्ग समेत जिला एवं ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हैं। इससे यातायात प्रभावित है। हालांकि संबंधित विभाग यातायात सुचारू बनाने में जुटे हैं।

राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ से मानो आफत बरस रहा है। कहीं पहाड़ से चट्टान टूटकर गिर रहा है तो कहीं मलबा आ जा रहा है। भूस्खलन से तो लोगों में भय व्याप्त है। लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में कुल 35 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं। 46 मार्ग शनिवार के अवरूद्ध थे अर्थात कुल 81 अवरूद्ध मार्गों में से 35 मार्गों को रविवार खोला गया है। शेष 46 मार्ग अवरूद्ध है। इसमें सात राज्य राजमार्ग, तीन मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 34 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है।

उक्त अवरूद्ध मार्गों को खोलने के लिए राज्य राजमार्गों पर सात, मुख्य जिला मार्गों पर तीन, अन्य जिला मार्गों पर दो तथा ग्रामीण मार्गों पर 33 कुल 45 मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। अधिशासी अभियंताओं को अवरुद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश मुख्यालय से जारी किए गए हैं और निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
 

Related News