कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द बनने वाली दुल्हन कटरीना रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से दिसंबर 2021 के पहले हफ्ते में शादी करेगी। आपको बता दे कटरीना और विक्की की शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी बी-टाउन का सबसे हॉट टॉपिक है। आयोजन स्थल, समारोह, पहनावे, मेहमानों को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं।
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ग्रेंड वेडि़ंग की गेस्ट लिस्ट सामने आई है। जिसमे पता चला है कि विराट-अनुष्का अपनी बेटी वामिका संग शादी में शामिल होंगे रिपोर्ट्स की माने तो अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और उनकी बेटी वामिका भी इस मौके पर मौजूद रहने वाले हैं।
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी में किंग खान शामिल नहीं होंगे सलमान खान और शाह रुख खान देश से बाहर जा रहे है तो वहीं उनकी बहन अर्पिता और अलवीरा को खास तौर पर बुलाया गया है। बता दें कि ये दोनों ही कटरीना की बेस्ट फ्रेंड्स हैं।