Watch Video: बंदर ने ‘पुष्पा राज’ स्टाइल में खाई गाजर, फैंस बोले अर्जुन अल्लू का है फैन

img

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखना हर कोई पसंद करता है। इसी क्रम में बंदरों के भी वीडियोज खूब वायरल होते हैं। इन वीडियोज में बंदरों की उछल कूद या फिर करतब खूब पसंद किये जाते हैं लेकिन इन दिनों वायरल हो रहा एक बंदर का ये वीडियो थोड़ा अलग है।

Monkey Video

इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि ये बंदर साउथ की फिल्म पुष्पा के एक्टर अल्लू अर्जुन का बड़ा फैन है और उन्ही से प्रेरित होकर वह अलग स्टाइल में गाजर खा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर को एक गाजर दी जाती है जिसे वह बड़ी स्टाइल से खा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by We love Monkeys (@monkeyvidz)

बंदर को इस तरह से गाजर खाते हुए देख आप उसके फैन हो जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक बंदर को गाजर देता है। इसके बाद बंदर किसी फिल्मी हीरो की तरह गाजर को बीच से तोड़ता है और खाना शुरू कर देता है।

इस वायरल वीडियो को कई एनिमल और मंकी लवर्स पेज द्वारा भी शेयर किया गया है। इंस्टाग्राम पर ये एक monkeywidz पेज पर भी साझा किया गया है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लगभग 37 हजार लोगों ने लाइक भी किया है।

 

Related News