नई दिल्ली. मौसम (Weather) विभाग ने अगले दो दिनों तक शीत लहर और घना कोहरा पड़ने की संभावना जतायी है. पारा गिरने से ठंड और गलन में इजाफा हुआ है. लोग अलाव तापते नजर आते हैं. अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम (Weather) विभाग ने बताया दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रात और सुबह के समय घने से बेहद घना कोहरा छा सकता है अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 16 और आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना। उत्तराखंड में खिली धूप से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ मौसम साफ रहेगा।
पहाड़ों में पाले और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की समस्या बनी रहेगी। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम (Weather) में बदलाव आएगा। ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना। मौसम विभाग के अनुसार 19 से 22 जनवरी तक प्रदेश में भारी हिमपात व बारिश की संभावना।
Weather विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 18 जनवरी से स्थिति बिगड़ेगी. इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर भारत को 21 जनवरी से प्रभावित करेगा. बयान के मुताबिक कड़ाके की ठंड का दौर पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो दिन के बजाय तीन दिन यानि बुधवार तक जारी रह सकता है।
Corona in UP: कोरोना की रोकथाम के लिए फील्ड में उतरे CM Yogi, KGMU में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण