weather update: देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

img

देहरादून।। उत्तराखंड मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य कई जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। 5 जुलाई को बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून तथा टिहरी में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है जबकि 6 जुलाई को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपद बारिश की जद में रहेंगे। 7 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जनपद में भारी बारिश की संभावना है।

8 जुलाई को इन्हीं क्षेत्रों में भारी बारिश होगी, पिथौरागढ़ जनपद और शामिल हो गया है जबकि 9 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जनपदों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के निदेशक ने चारधाम यात्रियों तथा किसानों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

दूसरी ओर राज्य आपदा परिचालन केन्द्र दी गई जानकारी के अनुसार काली नदी, गोरी नदी और सरयू भी खतरे की निशान के पास बह रही थी। परिचालन केन्द्र ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि यूकास्ट में 76, मोहकमपुर में बारिश हुई है। टिहरी बांध का पानी खतरे के निशान के आसपास पहुंचने से 6970 क्यूसेक जल डिस्चार्ज किया गया।
 

तीर्थ यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए राज्य आपदा परिचालन केन्द्र ने बताया कि मंगलवार को 17553 यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की। इनमें बद्रीनाथ में 5409, हेमकुंड में 1239, केदारनाथ में 5145, गंगोत्री में 3455, गोमुख में 140, यमुनोत्री में 2175 यात्रियों ने यात्रा की है। जबकि क्रमिक रूप से यह संख्या 3384050 तक पहुंच गई है।

Related News