
देहरादून। कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है और मैदान से लेकर पहाड़ तक चटक धूप खिली हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में अगले दो से तीन दिन बारिश तक बारिश होने की कम ही संभावना है। मौसम के करवट लेने के बाद बढ़ते तापमान ने एक बार फिर से लोगों को गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। यहां पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि मौसम विभाग ने मैदान से लेकर पहाड़ तक कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है, लेकिन फिलहाल राज्य में अगले दो से तीन बारिश की संभावना कम ही होने के आसार हैं।
क्षतिग्रस्त हैं 88 पेयजल योजनाएं
राज्य में भारी बारिश ने पेयजल योजनाओं को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। अतिवृष्टि की वजह से अब तक 1223 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जल संस्थान विभाग का कहना है कि इनमें से 1135 पेयजल योजनाओं को अस्थायी तौर चालू कर दिया गया है। वहीं 88 पेयजल योजनाओं को शुरू करने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि बीते तीन दिनों में ही देहरादून और टिहरी जिले में अतिवृष्टि की वजह से जल संस्थान की आठ पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनमें से चार को अस्थायी तौर पर शुरू कर दिया गया है। जल संस्थान की तरफ से योजना से जलापूर्ति के लिए शाखाओं के अन्तर्गत कार्यरत प्रशिक्षित फिटर और बेलदार नियुक्त किये गये हैं। आपदा की स्थिति में, पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए विभिन्न शाखाओं में 71 विभागीय टैंकर उपलब्ध हैं और 219 किराये के पेयजल टैंकर भी चिन्हित किये गए हैं।