img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : सहालग के peak सीजन में हल्द्वानी शहर लगातार जाम की मार झेल रहा है। हर दिन होने वाली बारातों की वजह से रात के समय स्थिति और बिगड़ जाती है। लोगों की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने अब कड़े कदम उठाए हैं। नए आदेश के मुताबिक किसी भी बैंक्वेट हॉल या विवाह स्थल से सिर्फ 200 मीटर के दायरे तक ही बरात पैदल आएगी, यानी बरात के नाचने-गाने का दायरा सीमित कर दिया गया है।

इसके अलावा बारातों के साथ चलने वाली भारी लाइटिंग गाड़ियों पर रोक लगाई गई है। पहले जहां लाइटिंग के बड़े ठेले पीछे-पीछे चलने से सड़क पर जाम लगता था, अब उसकी जगह हाथ वाली झालर लाइटिंग का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे बैंड से जुड़े कर्मचारी सड़क किनारे ही लेकर चलेंगे।

हल्द्वानी के शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह खुले बैंक्वेट हॉल इन दिनों लगातार शहनाई की गूंज से भरे हुए हैं। यही वजह है कि मुख्य सड़कों और बीच आबादी वाले क्षेत्रों में बारातों की भीड़ से जाम आम हो गया है। शनिवार और रविवार को पर्यटकों की भीड़ बढ़ते ही हालात और खराब हो जाते हैं। कई बार जरूरी काम से निकले लोग, यहां तक कि एंबुलेंस भी, गाड़ियों की कतार में फंस जाती है।

बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने सभी CO, थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्जों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। आदेश के तहत—

रात 10 बजे के बाद DJ हर हाल में बंद करवाया जाएगा,

बरात के साथ हाई बेस DJ का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा,

बैंक्वेट हॉल संचालकों, DJ वालों और बैंड आयोजकों के साथ बैठक कर नए नियम समझाए जाएंगे,

शादी समारोह के दौरान पुलिस को व्यवस्था बनाए रखनी होगी ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो।

अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो शिकायत कंट्रोल रूम नंबर 9411112979 या डायल 112 पर की जा सकती है।

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने साफ कहा कि सहालग की खुशी में शहर की आम जनता परेशान न हो, यह सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।