राजधानी में ज्वेलर्स ने किया महिला के साथ दुर्व्यवहार

img

लखनऊ। राजधानी के निशातगंज स्थित बेनीमाधव ज्वेलर्स शोरूम में एक ग्राहक महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि एक सप्ताह पहले बेनीमाधव ज्वेलर्स के यहां से अंगूठी खरीदी थी। अंगूठी पहनने पर चुभ रही थी, इसलिए वह मंगलवार को बेनीमाधव ज्वेलर्स के यहां अंगूठी बदलने गयी थी। इस दौरान बेनीमाधव ज्वेलर्स के मालिक और उनके बेटों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया।

जानकारी के मुताबिक़ नज़्मा पत्नी अब्दुल कादिर निवासी आदिलनगर गन्ने का पुरवा गत 15 मई को निशातगंज स्थित बेनीमाधव ज्वेलर्स के यहां से एक अंगूठी खरीदी थी। इसके बाद नज़्मा अपने ससुराल चली गयी। ससुराल में जब अंगूठी पहनी तो वह चुभने लगी। ससुराल से वापस आने के बाद नज़्मा अंगूठी लेकर बेनीमाधव ज्वेलर्स के यहां पहुंची और चुभने वाली बात बताई।

इस दौरान बेनीमाधव ज्वेलर्स शोरूम में मालिक अपने बेटों के साथ बैठा था। नज़्मा के मुंह से अंगूठी की शिकायत सुनते ही तीनो मिलकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। इसका विरोध करने पर दूकानदार का एक बेटा नज़्मा को मारने दौड़ा। इसपर वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

पीड़िता नज़्मा का कहना है कि बेनी माधव ज्वेलर्स द्वारा एक महिला के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार खतरनाक है। भविष्य में वो लोग अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा कर सकते हैं। पीड़िता नज़्मा ने बताया कि बेनी माधव ज्वेलर्स ग्राहकों को ठगने का काम करता है। जब कोई ग्राहक शिकायत करता है तो उसके साथ दुर्व्यवहार करता है। पीड़िता का कहना है कि वह बेहद आहत है और न्याय चाहती है। 

Related News