लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियन्ता सुशील कुमार श्रीवास्तव का धूमधाम के साथ हुआ विदाई समारोह

img

जनपद बांदा में लघु सिंचाई विभाग में  अवर अभियंता के पद पर  पदासीन मिलनसार, मृदुभाषी, कर्मठ  सेवानिवृत्त हुये सुशील कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल पूरा होने पर विभागीय कर्मचारियों एवं इष्ट मित्रों ने उनके विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर बड़े ही सम्मान के साथ धूमधाम से विदाई की तथा उनके कार्यकाल में उनके‌ द्वारा मिलने वाले सहयोग‌ की परिकल्पना करते हुये इस समूचे कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं इष्ट मित्रों ने उन्हेंअपने कर्तव्य के प्रति इन्हें निष्ठावान, सहज एवं मृदुभाषी बताते हुये उनके कार्यों की बारम्बार प्रसंशा की तथा श्रद्धाभाव के साथ माल्यार्पण कर विदाई दी तथाआज ही इसी समारोह में सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक आर बी वर्मा का भी कार्यकाल पूरा होने पर सभी ने उन्हें भी सम्मान पुर्वक माल्यार्पण कर विदाई दी।
 

Related News