img

actress tamanna bhatia किसे डेट कर रही हैं? न्यू ईयर पार्टी करते हुए किस करती नजर आई अभिनेत्री

img

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (actress tamanna bhatia) नए साल पर काफी चर्चा में हैं। तमन्ना के अभिनेता विजय वर्मा को डेट करने की अफवाह है। न्यू ईयर पार्टी में तमन्ना और विजय का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला।

actress tamanna bhatia

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (actress tamanna bhatia) ने गोवा में अपने करीबी दोस्तों के साथ नया साल मनाया। सोशल मीडिया पर तमन्ना के न्यू ईयर सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तमन्ना और विजय एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद तमन्ना और विजय के एक दूसरे को डेट करने की खबरें आ रही हैं.

हालांकि इस वीडियो में तमन्ना (actress tamanna bhatia) और विजय के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन नए साल का जश्न मनाते हुए तमन्ना और विजय एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि विजय और तमन्ना दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस वीडियो में दोनों को एक साथ देखे जाने के बाद से उनकी डेटिंग सुर्खियों में है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes (@etimes)

लड़की से दबंग ने की छेड़छाड़, कंप्लेन करने पर पीटा

30 हजार करोड़ की ये योजना उत्तराखंड के लिए वरदान, सीएम धामी ने कहा- जरूरतमंदों जरुरत होगी पूरी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुश्मन देश को ललकारा, कहा- अगर ऐसा हुआ तो हम जंग के लिए तैयार

Related News