
अपने तेजतर्रार भाषण के लिए संसद में बार-बार सुर्खियों में रहने वाली महुआ मोइत्रा ने सरकार पर एक और जुबानी तंज कसा है। लोकसभा में मंगलवार को टीएमसी सांसद ने अर्थशास्त्र से लेकर ईडी की कार्रवाई तक के मुद्दों पर सरकार को निशाने पर लिया। इतना ही नहीं, पप्पू कौन है, यह पूछने पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश संसदीय चुनाव में बीजेपी की हार का मजाक भी उड़ाया।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह सरकार हर फरवरी में घोषणा करती है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है। लेकिन कुछ तथ्य बताते हैं कि असली पप्पू कौन है। औद्योगिक उत्पादन, उत्पादन उत्पादन में कमी है।
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी सांसद ने कहा कि सरकार बताती है कि दुनिया का 15 % एफआईआई भारत में आता है। लेकिन सच यह है कि 9 साल में करीब 12 लाख लोग भारत छोड़कर जा चुके हैं। इस साल के पहले 10 महीनों में ही 1.82 लाख लोग देश छोड़कर चले गए। आखिर देश के रईस लोग पुर्तगाल और सेनेगल जैसे देशों की नागरिकता क्यों ले रहे हैं? वे इस पर लाखों रुपये क्यों खर्च कर रहे हैं? साथ ही महुआ मोइत्रा ने ईडी की छापेमारी को लेकर भी सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि अब तक हुई 1,800 छापेमारी में दोषी पाए गए लोगों की संख्या केवल 0.5 प्रतिशत है।
बंगाल की सीट कृष्णा नगर की सांसद महुआ ने कहा कि यह सरकार कैसे काम करती है? क्या ईडी का काम सिर्फ लोगों को परेशान करना है। यह कैसी एजेंसी है, जिसके काम का कोई नतीजा नहीं निकलता।