नई दिल्ली. सरकार ने 13 मई को कोविशील्ड (Covishield) के दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते के अंतर को मंजूरी दी थी. अब हाल ही में आई एक रिपोर्ट बताती है कि देश में कम से कम 1.6 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें पहला डोज प्राप्त करने के 16 हफ्ते बाद भी दूसरा डोज नहीं मिला है. इनमें 1 करोड़ से ज्यादा बुजुर्ग हैं. वही, बाकि नागरिक हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45 साल से ज्यादा उम्र वाले वर्ग के हैं. कोवैक्सीन (Covaxin) के दोनों डोज के बीच अंतर 4-6 हफ्तों का है.
दोनों डोज के बीच तय अंतर के बाद भी दूसरी खुराक में देरी का सामना कर रहे लोगों की संख्या और ज्यादा हो सकती है. क्योंकि कोवैक्सीन के मामले में दो खुराकों के बीच 4-6 हफ्तों की अवधि की सिफारिश की गई थी. 1.6 करोड़ लोगों का यह आंकड़ा केवल कोविशील्ड के 16 हफ्तों पर आधारित है, कोवैक्सीन के 6 हफ्तों पर नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक, 12 हफ्तों के बाद दूसरे डोज के लिए पात्र लोगों की संख्या 3.9 करोड़ है.
रिपोर्ट में सरकारी डेटा के हवाले से बताया गया है कि प्राथमिकता हासिल करने वाले समूहों स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 45-59 साल और 60 साल से ज्यादा आयुवर्ग के 12.8 करोड़ लोगों ने 2 मई को अपना पहला डोज हासिल कर लिया था. इनमें से 11.2 करोड़ को दूसरा डोज लग चुका है. अब 60 साल से ज्यादा उम्र वाले एक करोड़ से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्हें बीते सोमवार की सुबह तक दूसरा डोज नहीं मिला था. 45-59 आयुवर्ग में इनकी संख्या 45 लाख, स्वास्थ्य कर्मियों में 12 लाख और फ्रंटलाइन में 1.8 लाख है.
18-44 आयुवर्ग में दिखी तेजी
1 मई को 18-44 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण शुरू हो गया था. वहीं, 2 मई को इस आयुवर्ग को 86 हजार से ज्यादा लोगों ने पहला डोज प्राप्त कर लिया था. बीते सोमवार तक इस आयुवर्ग के 1.94 करोड़ लोगों ने दूसरा डोज भी हासिल कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर 18 साल से ज्यादा आबादी में कम से कम 48 फीसदी लोगों ने पहला डोज हासिल कर लिया है. जबकि, 14 फीसदी लोग ही ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज लग चुके हैं.