तिरुवनंतपुरम, 28 अगस्त: केरल में बीते काफी दिनों से सबसे ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं। देश के कोरोना के आधे से ज्यादा मामले अकेले केरल राज्य से आ रहे हैं, ऐसे में राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। केरल के मुख्यमंत्री सीएम पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सोमवार (30 अगस्त) से केरल में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
केरल में लगातार 30 हजार से ज्यादा नए मामले
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि 1,67,497 सैपल टेस्ट किए गए। जिसमें से 31,265 लोग कोरोना पॉजिटिव आए। वहीं आज 153 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।