नई दिल्ली. कोरोना का बढ़ता ग्राफ एक बार फिर डराने लगा है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के पार जा रही है जो तीसरी लहर की आहट से कम नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 759 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 509 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 3 लाख 59 हजार 775 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 803 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 62,29,89,134 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,03,35,290 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 4,654 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,654 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 64,47,442 तक पहुंच गई. वहीं, इस दौरान 170 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,36,900 हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,301 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 62,55,451 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में फिलहाल 51,574 मरीज उपचाराधीन हैं.
पुडुचेरी में आए 80 नए मामले
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 80 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,23,231 हो गई जबकि संक्रमण दर 2.67 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले 2,991 नमूनों को जांच के बाद सामने आए. पुडुचेरी में 48, माहे में 15, कराईकल में 14 और यानम में तीन नए मामले सामने आए हैं.