दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संत महापुरुषों द्वारा सम्मान किए जाने पर संगठन के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संतों का स्वागत किया।
स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजीव भट्ट एवं आजीवन सहयोग निधि के जिला संयोजक पंडित आशुतोष शर्मा ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज और निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का उनके आश्रम पहुंचकर सम्मानित किया।
इस दौरान जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरी एवं निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानं गिरी ने राजीव भट्ट एवं पंडित आशुतोष शर्मा को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर दोनो संतों ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।