
चंपावत, 29 मार्च। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) के सहयोग से रूरल एनवायरनमेंट एंड एजुकेशनल सोसाइटी, रीड्स द्वारा महिला प्रौद्योगिकी केंद्र, चंपावत में उत्तराखंड जनजातियों में विज्ञान उद्यमिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को विज्ञान एवं तकनीकी उद्यमिता से जोड़ना, स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर नए व्यावसायिक अवसर सृजित करना और स्वरोजगार को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भरता विकसित करना था।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम खर्कवाल ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। आदर्श चम्पावत के इंद्रेश लोहनी ने बताया कि इसका लक्ष्य जनजातीय समुदायों को विज्ञान और तकनीकी उद्यमिता से जोड़ना, स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर व्यावसायिक अवसर सृजित करना और महिलाओं एवं युवाओं को विज्ञान आधारित स्टार्टअप्स के लिए प्रेरित करना है। कार्यशाला में जनजातीय समुदाय की महिलाओं काे सम्मानित भी किया गया।