img

ArdhaKumbha Haridwar 2027 : एसएसपी ने लिया पुलिस कार्ययोजना का जायजा

img

हरिद्वार, 26 मार्च। वर्ष 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम, ट्रैफिक जितेन्द्र मैहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी सीओ सदर जितेन्द्र चौधरी सहित नगर क्षेत्र के राजपत्रित पुलिस अधिकारी, नगर क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष, बीडीएस, जल पुलिस, घुड़सवार आदि शाखाओं के कर्मचारी सम्मिलित हुए।

इस दौरान श्री डोबाल ने मातहतों संग कुंभ के दौरान प्रस्तावित अस्थाई थानों का चिह्निकरण, थानों के लिए चयनित स्थान व क्षेत्र, कुंभ के दौरान जनपद में फोर्स की उपलब्धता, कुंभ के दौरान जवानों के रहने एवं खाने की व्यवस्था, कुंभ मेला आयोजन के लिए उपलब्ध संसाधन एवं आवश्यक संसाधनों का विवरण, शाही स्नान पर्वों में आवागमन के लिए पूर्व निर्धारित मार्ग एवं नए मार्गों का चयन, जल पुलिस के लिए आवश्यक संसाधन एवं संचालन क्षेत्र, हर की पैड़ी से 20 किलोमीटर रेडीयस पर स्थाई एवं अस्थाई पार्किंग के चयन व हिलबाईपास को सुव्यवस्थित कर कुंभ के दौरान उसके उपयोग के लिए संबंधित से पत्राचार करने पर चर्चा की गई।
 

Related News