img

Haridwar Crime News: बेटे ने फावड़े से वार कर पिता को मौत की नींद सुलाया

img

हरिद्वार, 27 अप्रैल। जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में एक सनसनी खेज वारदात सामने आयी है। यहां एक कलयुगी किशोर ने अपने ही पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कलयुगी बेटा मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ईंट भट्टे पर काम करने वाले मोहम्मद सलीम निवासी गुजरान बड़वा थाना शामली शनिवार की रात में ईंट की पथाई कर रहा था। इसी दौरान काम करने को लेकर उसका बेटा मुशाहीर उम्र 17 वर्ष से झगड़ा हो गया। इसी दौरान किशोर ने अपने पिता सलीम के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। इस कारण सलीम की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित बेटा मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपित बेटे की तलाश में जुटी है।
 

Related News