img

Pahalgam terror attack protest: वकीलों का धरना,पहलगाम आतंकी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

img

अररिया 25 अप्रैल। फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के सामने शुक्रवार को वकीलों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा किए गए भीषण नरसंहार के विरोध में एकदिवसीय धरना दिया और केंद्र सरकार से हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।पहलगाम में नृशंस आतंकी हमले में भारत और विदेश के कुल 28 निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। धरना-प्रदर्शन बार एवं एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से संयुक्त रूप से किया गया।

धरना के दौरान अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और निर्दोष लोगों की शहादत का बदला लिया जाए। धरना प्रदर्शन में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा, महासचिव गोपाल प्रसाद मंडल, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद, महासचिव सुरेश प्रसाद साह, शिवानंद मेहता, सुमन मिश्रा, दयानंद मंडल, राहुल रंजन,भूपेंद्र प्रसाद साह, दुर्गा प्रसाद साह, बिनोद कुमार, राकेश कुमार दास, आशुतोष कुमार, समीर कुमार मणिबिंद,ब्रजेश कुमार वर्मा, राकेश देव, चंद्रशेखर मिश्रा, तरुण सिन्हा, प्रिया कुमारी ,दीपिका अग्रवाल,नौशाबा खान, डॉ नीलम वर्मा ,भास्कर देव, रोहित कुमार, फूलचंद यादव, आनंद प्रकाश, सुनील कुमार विश्वास सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

Related News