img

terrorism attack candle march araria: कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

img

अररिया 27 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है।इसी कड़ी में रविवार शाम को फारबिसगंज के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी।

कैंडल मार्च पोस्ट ऑफिस चौक से निकलकर सदर रोड होते हुए स्टेशन चौक पर आकर समाप्त हुई।स्टेशन चौक पर युवाओं ने एक स्वर में आतंकी हमले की निंदा की और सरकार से इस नृशंस आतंकी हमले के आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की।

कैंडल मार्च में वाहिद अंसारी,इरशाद सिद्दीकी,राशिद जुनैद,इजहार अंसारी,इंजीनियर आयुष अग्रवाल,रहमत अली,सैफ अली खान,सुनील मंडल, तबारक हुसैन,मुमताज सलाम,रुपेश यादव,इम्तियाज भारती,गुलाबचंद ऋषिदेव,बाबुल इनायत,आरजू शाद, शहबाज आलम,गौतम चक्रवर्ती,रोमी भगत,दाऊद अंसारी, मसद अंसारी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।
 

Related News