img

Drugs Free Uttarakhand Bike Rally: मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड के लिए निकली बाइक रैली

img

देहरादून। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति डोईवाला के तत्वावधान में ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में ड्रग मुक्त उत्तराखंड को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व स्काउट गाइड के साथ पूरे प्रदेश में भी यह अभियान चलाया गया था। 

मौके पर आदर्श संस्था के अध्यक्ष हरीश कोठारी, अध्यक्ष वांडरर्स सिद्धार्थवासन्र, ममता पांगती नागर, श्रीयाक्ष गौड, दिनेश नागर, हिमांशु रतूड़ी, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विनायक नौटियाल, सारांश डोगरा, अभिषेक राणा, कार्तिक बुटोला, सागर ठाकुर, भावना सभरवाल आदि उपस्थित थे।

Related News