img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk  घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण उत्तर भारत में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद करना पड़ा, जबकि लंबी दूरी की अनेक ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, अमृतसर–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर एक्सप्रेस, काठगोदाम–जम्मूतवी गरीब रथ, देहरादून–वाराणसी जनता एक्सप्रेस, वाराणसी–देहरादून जनता एक्सप्रेस, टाटानगर–अमृतसर जलियांवाला एक्सप्रेस और अंबाला–बरौनी हरिहर एक्सप्रेस को कोहरे के चलते रद कर दिया गया।

इसके अलावा कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से तीन घंटे की देरी से चलीं। लखनऊ–चंडीगढ़ सुपरफास्ट करीब दो घंटे देरी से पहुंची। वहीं कोलकाता–जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस एक घंटे, जम्मूतवी–कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस दो घंटे और अमृतसर–देहरादून लाहौरी एक्सप्रेस भी दो घंटे लेट रही।

देरी से चलने वाली अन्य ट्रेनों में देहरादून–सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस (एक घंटा), दरभंगा–अमृतसर एक्सप्रेस (दो घंटे), हावड़ा–अमृतसर पंजाब मेल (तीन घंटे), अमृतसर–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (तीन घंटे), देहरादून–गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस (एक घंटा) और धनबाद–फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस (दो घंटे की देरी से लक्सर स्टेशन पहुंची) शामिल रहीं।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, कोहरे की स्थिति सामान्य होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन पूरी तरह सुचारु हो पाएगा। वहीं यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।