BJP का संकल्प पत्र जारी, PM Modi ने किये ढेर सारे वादे

img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने इसे संकल्‍प पत्र का नाम दिया है। बीजेपी के संकल्‍प पत्र में बड़े बड़े वादे किए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा फोकस निवेश से नौकरी पर है। आने वाले पांच वर्षों तक मुफ्त आनाज योजना जारी रहेगी। संकल्प पत्र जारी करने से पहले पीएम ने विकसित भारत की झलक प्रदतत करने वाली एक रील भी शेयर किया। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई शीर्ष पार्टी नेता मौजूद थे।  

बीजेपी का संकल्‍प पत्र जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार को साकार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। बीजेपी समान नागरिक संहिता (UCC) को देशहित में आवश्यक मानती है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतार कर मेनिफेस्टो की सुचिता को पुनः स्थापित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र देश की युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान को सशक्त करता है। मुफ्त राशन योजना को अगले पांच वर्षों  तक जारी रखने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त और सस्ती हो। इसी तरह बीजेपी ने 70 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है।

PM मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चार करोड़ पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। अअब हमारा संकल्प  तीन करोड़ घर और बनाने का है। पीएम आवास योजना में दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह हमने घर-घर सस्ते सिलेंडर पहुंचाए हैं। अब हमारी सरकार पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना आगे भी जारी रहेगी। 

Related News