img


61 साल के बॉयफ्रेंड को घर लेकर पहुंची 19 साल की लड़की, गुस्से में माँ-बाप ने उठाया ये कदम

img

आपने लोगों को अक्सर कहते सुना होगा कि प्यार अँधा होता है और इसके लिए उम्र या बंधन नहीं होता है, इस बात को इस बात को एक अमेरिकी कपल ने सही साबित कर दिया है, आपको बता दें कि कपल के बीच 42 साल का अंतर है और दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं. 19 साल की सैन्य पुलिस अधिकारी ऑड्रे चेयेने-स्माइली मून ने 61 साल के केविन (Kevin) शादी कर ली है और अब दोनों बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं.

आपको बता दें कि ऑड्रे चेयेने-स्माइली मून और केविन की पहली मुलाकात साल 2020 में डेटिंग साइट पर हुई थी. वहीँ दोनों के बीच उम्र में 42 साल का अंतर होने के बावजूद स्माइली मून शुरू में केविन के बायो को देखकर आकर्षित हुईं, उनके बायो लिखा हुआ था कि वह एक अनुभवी सैन्य पुलिस में काम करने वाले शख्स हैं.

गौरतलब है कि एक अखबारकी रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन चैट करने के कुछ महीनों के भीतर ही ऑड्रे चेयेने-स्माइली मून और केविन की मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर दिया. ऑड्रे ने बताया, ‘मैं केविन को देखकर उत्साहित और घबराई हुई थी. वह अभी भी उस दिन के बारे में बात करता है जिस दिन उसने उसे पहली बार देखा था.’

वहीँ इसके बाद ऑड्रे ने बताया, ‘जब हमने अपने पैरेंट्स को इस बारे में बताया तब वे काफी गुस्सा हुए और रिश्ते को अपनाने से मना कर दिया. वहीँ जब मैंने पहली बार केविन को घरवालों से मिलवाने के लिए ले गई तो मेरे माता-पिता ने उसे देखते ही पुलिस बुला ली थी.’ उन्होंने कहा, ‘यह पहले तो डरावना था, लेकिन केविन हर स्थिति में मेरे साथ खड़े थे और अब उन्हें अच्छे से जानने के बाद मेरा परिवार भी पसंद करने लगा है.’

Related News