img

भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से नदी के टापू पर फंसे 7 मजदूर, 3 को निकाला गया सुरक्षित, रेस्‍क्‍यू जारी

img

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर मनेरी डैम के पास भागीरथी नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ा गया जिससे 7 स्थानीय मजदूर टापू पर ही फंस गए। बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से वैकल्पिक मार्ग बह गया और टापू पर मौजूद मजदूर फंस गए।

rescue

सूचना मिलने के बाद देर रात लगभग 12 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीन मजदूरों को टापू से रेस्क्यू किया गया। शेष मजदूरों का निकालने की भी कोशिश की जा रही है। एसडीआरएफ पोस्ट उजेली के मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम बीती रात सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची। टापू में फंसे मजदूरों ने निकलने का बाद बताया कि वह मनेरी में मजदूरी करते हैं और यहीं डैम के पास ही हते हैं।

एसडीआरएफ की टीम ने रोपवे की सहायता से रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर 3 मजदूरों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकल लिया है। शेष बचे लोगों को एक-एक करके सुरक्षित निकाला जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम का बचाव कार्य भागीरथी नदी पर जारी है।

Related News