img

भाद्रपद अमावस्‍या : आज से वृषभ समेत इन पांच राशि के जातकों के शुरू होंगे Golden Time

img

धर्म डेस्क। सनातन धर्म में वैसे तो हर माह की अमावस्या का महत्व है, लेकिन भादौं मास की अमावस्या को विशेष माना गया है। इस वर्ष भादौं  अमावस्‍या पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार अमावस्‍या दो दिन रहेगी। अर्थात 2 सितंबर की सुबह 05 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और 3 सितंबर को सुबह 07 बजकर 24 मिनट पर समाप्‍त होगी। ज्योतिषयों के अनुसार इस बार अमावस्‍या पर बन रहे शुभ योग वृषभ समेत इन पांच। राशि के जातकों के जीवन में सुनहरे दिनों का प्रारंभ करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सनातन धर्मावलंबी अमावस्‍या के दिन स्नान, दान, श्राद्ध, पिंड दान और तर्पण करते हैं। इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। विकास के मार्ग प्रशस्त होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज भादो अमावस्‍या पर शिव योग और सिद्ध योग बना है, जो पांच राशियों के लिए बेहद शुभ है।

वृषभ राशि : भादौं मास की अमावस्या वृषभ राशि वाले जातकों के लिए बहुत शुभ रहेगी। इस राशि के जातकों की आर्थिक उन्नति के द्वार खुलेंगे और कैरियर में उछाल आएगा। घर-परिवार के सदस्योंमे सद्भाव बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में में प्रेम प्रगाढ़ होगा। एकाकी जीवन जी रहे जातकों की परिवार में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

मिथुन राशि : भाद्रपद महीने की अमावस्या मिथुन राशि वाले जातकों की किस्मत खोलेगी। तरक्की में आ रहे अवरोध खत्म होंगे और तेजी से आर्थिक उन्‍नति शुरू होगी। आरसे से रुके हुए काम भी पुरे होने लगेंगे। व्यापार करने वाले जातकों को विशेष लाभ होने की संभावना है।

कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए भादौं मास की अमावस्या विशेष रूप से शुभ फलदायी रहेगी। इस राशि के जातकों के सहयोग के लिए अपरिचित लोग भी आगे आएंगे। आज से हर क्षेत्र में अप्रत्‍याशित धन लाभ होगा। इस राशि के जातकों के रुके हुए कार्य भी पुरे होंगे।

तुला राशि : भादौं मास की अमावस्या तुला राशि के जातकों के जीवन को उल्लास से भर देगी। आज से इस राशि के जातक जिस भी क्षेत्र में निवेश करेंगे वहीं बड़ा लाभ होगा। घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

कुंभ राशि : भादौं मास की अमावस्या कुंभ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी और बिगड़े काम बनने लगेंगे। इस राशि के जातकों के कैरियर के लिए समय शुभ है। घर-परिवार में सद्भाव बढ़ेगा।  

Related News