img

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा में जाकर किए दर्शन

img

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री और अभिनेत्री सारा अली खान ने गुरुवार को कश्मीर में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में जाकर बाबा बर्फानी के दर्शन किए। ‌ वीडियो में सारा अली खान हाथ में डंडा लिए और माथे में तिलक लगाकर श्रद्धालुओं के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन करने करने के बाद सीढ़ियों से उतरती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि इस साल सारा अली खान ने बाबा केदारनाथ धाम में पहुंचकर मंदिर में दर्शन किए थे। सारा अली खान की भगवान शंकर में बड़ी आस्था है और अक्सर उन्हें देश के विभिन्न भागों में स्थित शिवधामों की यात्रा करते देखा जाता है। 

उन्होंने पिछले 6 महीने में 4 बार उज्जैन के महाकाल के दर्शन भी किए।  सारा पिछले महीने महाकाल पहुंची थीं। वहां उन्होंने संध्या आरती भी की। सारा पूरी सिक्योरिटी के साथ बाबा की पवित्र गुफा पहुंचीं। उनके आसपास पुलिस के जवान भी नजर आ रहे हैं। जब वह दर्शन करने के बाद लौट रही थी तो रास्ते में कई जगह श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। बता दें कि सारा अली खान पिछले महीने विक्की कौशल के साथ 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आई थीं। जो कि बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक साबित हुई थी। उससे पहले वह ओटीटी पर रिलीज हुई 'गैसलाइट' फिल्म में दिखी थीं। 

इससे पहले सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह हसीन वादियों का लुत्फ उठाती नजर आ रही थी। याद हो कि कुछ दिन पहले ही सैफ की लाडली ने भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम में भोलेनाथ के दर्शक किए थे। वह लगभग हर साल केदारनाथ शिव शंकर के दर्शन करने जाती हैं। वह कहती हैं कि भोलेनाथ से वह अलग ही जुड़ाव महसूस करती हैं। अमरनाथ धाम को बाबा बर्फानी के नाम से भी जाना जाता है। 

बाबा बर्फानी की इस गुफा में भगवान शिव जी ने माता पार्वती को उनके अमृत्व का रहस्य बताया था। इसलिए इसे अमरनाथ कहा जाता है। यहां भगवान शिव एक बर्फ-लिंगम यानी बर्फ के शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं, मान्यता है जो शिव के इस स्वरूप का दर्शन कर लेता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। बता दें कि इस साल बाबा अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2023 तक चलेगी। श्रावण पूर्णिमा को अमरनाथ यात्रा का अंतिम दिन होगा। इस दिन पूजा के बाद यात्रा का समापन हो जाएगा।

Related News