
हरिद्वार, 27 जून। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुकदमे में पोक्सो की धारा की बढ़ोतरी करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है। 25 जून को लंढ़ौरा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली मंगलौर में अपने दामाद शेर अली और उसके बहनोई पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित शेर अली निवासी बुड्ढा हेड़ी थाना पथरी को नगला इमरती क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे आरोपित की पुलिस तलाश में जुटी है।