Prabhat Vaibhav,Digital Desk : केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस को अब सप्ताह में तीन दिन चलाने की अनुमति दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी खुद मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस निर्णय को उत्तराखंडवासियों के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि अब देहरादून से कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों को अधिक सुगम और नियमित रेल सेवा का लाभ मिलेगा। इससे आम लोगों की यात्रा सुविधाजनक होने के साथ-साथ राज्य के पर्यटन, व्यापार और सामाजिक गतिविधियों को भी नया बढ़ावा मिलेगा।
धामी ने कहा कि इस फैसले से गढ़वाल और कुमाऊं के बीच संपर्क मजबूत होगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगातार सहयोग कर रही है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह कदम कुमाऊं क्षेत्र के नागरिकों, विद्यार्थियों, पर्यटकों और कारोबारियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड के हर हिस्से को बेहतर परिवहन सुविधाओं से जोड़ा जाए — ताकि एक समृद्ध और विकसित उत्तराखंड का सपना साकार हो सके।




