(प्रशासनिक फेरबदल)
उत्तराखंड की धामी सरकार ने बुधवार को राज्य में 11 आईएएस और 12 पीसीएस समेत 25 अफसरों के तबादले किए गए है। इनमें कई जिलों के मुख्य नगर अधिकारियों को बदला गया है वहीं कुछ आईएएस अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी और शासन में अपर सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है।
दूसरी तरफ कई पीसीएस अधिकारियो को अलग अलग जिलों में डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम की जिम्मेदारी और कई विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। मनुज गोयल को देहरादून नगर निगम आयुक्त के पद से हटाकर अपर सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है। आईएस संदीप तिवारी को एमडी केएमवीएन बनाया गया है। आईएएस वरुण चौधरी को हरिद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है। आईएएस अभिनव शाह सीडीओ चमोली बनाए गए हैं। आईएएस नंदन कुमार को पिथौरागढ़ के सीडीओ । दिवेश शाशनि को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ।
अशोक कुमार पांडे नैनीताल सीडीओ । पीसीएस अधिकारी दयानंद सरस्वती को गढ़वाल मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक ।पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्रा को शहरी विकास विभाग में निदेशक । पीसीएस अधिकारी अनिल सिंह को परिवहन विभाग में महाप्रबंधक । श्याम सिंह राणा को रुद्रप्रयाग एडीएम। वीर सिंह बुधियाल को देहरादून नगर निगम में AMNA बनाया गया है।