Prabhat Vaibhav,Digital Desk : अत्यधिक ठंड, घने कोहरे और शीतलहर के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर वाराणसी में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा पांच तक के सभी विद्यालय 26 दिसंबर (शुक्रवार) को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके बाद 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण अब स्कूल सोमवार 29 दिसंबर को खुलेंगे।
यह आदेश राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड पर भी समान रूप से लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूरी तरह स्थगित रहेगा, लेकिन शिक्षक और कर्मचारी विभागीय एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए पूर्ववत विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
खराब मौसम से हवाई यातायात भी प्रभावित
खराब मौसम के चलते लगातार दसवें दिन गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही प्रभावित रही। विभिन्न एयरलाइनों की कुल छह उड़ानें रद्द कर दी गईं। आने वाली उड़ानों के रद्द होने का असर प्रस्थान करने वाली उड़ानों पर भी पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थिति यह रही कि दोपहर 12 बजे तक एक भी विमान लैंड नहीं कर सका। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार रद्द की गई उड़ानों में एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइसजेट की सेवाएं शामिल हैं।
हालांकि विमानन कंपनियों ने पहले से एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को उड़ान की स्थिति मेल और मैसेज के जरिए जांचने के बाद ही घर से निकलने की सलाह दी थी, फिर भी विलंब और निरस्तीकरण के कारण कई यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्थाएं करनी पड़ीं।




