
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : राजपुरा-पटियाला रोड पर स्थित गांव खडौली के पास ज्योति इंटरप्राइजेज नामक कैटल फीड फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब सवा 5 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री के चारों ओर घना धुआँ और ऊँची लपटें फैल गईं।
सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक रोहित कुमार को खबर दी गई और तुरंत राजपुरा नगर कौंसिल की फायर ब्रिगेड को भी सूचना पहुंचाई गई।
तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, साथ ही नगर कौंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री, अधिकारी और कर्मचारी भी घटनास्थल पर मौजूद हो गए। रोहित कुमार ने बताया कि आग से उनका करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया।
स्थिति गंभीर होने के कारण सील केमिकल, नाभा पावर थर्मल प्लांट और पटियाला नगर कौंसिल को भी सूचना दी गई, जहां से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मंगाई गईं।
कुल मिलाकर 7-8 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी रहीं। साथ ही जेसीबी मशीन मंगाकर फैक्ट्री के सामान को हटाने का काम भी शुरू किया गया।
दमकलकर्मियों, नगर कौंसिल के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग बार-बार भड़कती रही। शाम साढ़े छह बजे तक आग पूरी तरह काबू में नहीं आई थी।
दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन बलदेव राज ने फोन पर बताया कि सुबह से अब तक आठ दमकल गाड़ियां 70-80 बार पानी भरकर ला चुकी हैं, लेकिन आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई।