Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गुरदासपुर में डोमिनोज पीजा आउटलेट पर हुई फायरिंग की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। करीब 24 दिन पहले हुई इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो युवकों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से हथियारों के साथ बड़ी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।
जेल रोड पर हुई थी फायरिंग, इलाके में फैली थी दहशत
बॉर्डर रेंज के डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि 27 दिसंबर 2025 को गुरदासपुर की जेल रोड स्थित डोमिनोज पीजा आउटलेट पर अज्ञात युवकों ने फायरिंग की थी। अचानक हुई गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। घटना के बाद थाना सिटी गुरदासपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
तकनीकी जांच से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कीं। तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही।
लाड़ी वीरां गांव के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निखिल ठाकुर उर्फ निखिल (21) और अभिषेक (20) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लाड़ी वीरां गांव के रहने वाले हैं और थाना पुराना शाला क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
हथियारों के साथ 520 ग्राम हेरोइन बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, 520 ग्राम हेरोइन और वारदात में इस्तेमाल की गई सिल्वर रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। इस बरामदगी के बाद केस में एनडीपीएस एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं।
खेती और मजदूरी करता था आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी निखिल ठाकुर खेतीबाड़ी करता है, जबकि दूसरा आरोपी अभिषेक ईंटों के भट्ठे पर मजदूरी करता था। दोनों के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है।
रिमांड पर लेकर होगी गहन पूछताछ
पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि फायरिंग के पीछे की असली वजह और इसमें किसी अन्य व्यक्ति या गिरोह की भूमिका का पता लगाया जा सके। साथ ही मामले के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराध और नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।



_915167333_100x75.jpg)
