
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : रूपनगर की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और कनाडा भेजने के नाम पर 50 लाख रुपये की मांग की गई।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति हरदीप सिंह, ससुर पाल सिंह और सास कश्मीर कौर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरदीप सिंह इस वक्त कनाडा में रह रहा है।
शिकायतकर्ता मनप्रीत कौर, निवासी गांव रायपुर (रूपनगर), ने बताया कि उसकी शादी 11 फरवरी 2024 को हरदीप सिंह से सिख रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी में उसके परिवार ने करीब 50 लाख रुपये (जेवरात सहित) खर्च किए। लेकिन कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने फिर से 50 लाख रुपये की मांग कर दी। उन्होंने साफ कहा कि अगर मनप्रीत को कनाडा जाना है तो यह रकम लानी ही होगी, वरना उसकी फाइल नहीं लगेगी।
4 अप्रैल 2024 को हरदीप कनाडा चला गया और जाने से पहले वादा किया कि वह वहां पहुंचकर मनप्रीत की फाइल लगवा देगा। लेकिन कनाडा पहुंचने के बाद उसने भी 50 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। जब रकम नहीं मिली तो उसने मनप्रीत के फोन उठाने बंद कर दिए।
इस बीच, ससुराल में रह रहे सास-ससुर ने उसे और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और एक दिन उसे घर से निकाल दिया। अब मनप्रीत का कहना है कि उसके जेठ-जेठानी पहले ही कनाडा में हैं और अब सास-ससुर भी वहां जाने की तैयारी में हैं। ऐसे में वह डर रही है कि यदि वे भारत से चले गए तो उसे न्याय मिलने में परेशानी होगी।
मनप्रीत ने पुलिस से अपील की है कि वह जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करे ताकि उसे न्याय मिल सके।