Nainital ready to welcome New Year 2024 : पर्यटकों के लिए नैनीताल के होटलों में अभी भी 50 फीसदी कमरे खाली

img

नैनीताल। सरोवरनगरी नैनीताल नये वर्ष के स्वागत के लिए तैयार है। नैनी झील के चारों ओर बिजली की लड़ियों की जगमग के बीच मॉल रोड पर गीत-संगीत का भी अच्छा प्रबंध किया गया है। हालांकि नगर के बड़े होटलों में 31 दिसंबर के लिए अभी 50 फीसदी के करीब कमरे खाली बताए जा रहे हैं।

नगर के बड़े विक्रम विंटेज होटल के सेल्स मैनेजर राहुल पांडे ने बताया कि 31 दिसंबर के लिए उनके होटल के साथ ही आसपास के अन्य बड़े होटलों में स्थिति उम्मीद के अनुरूप नहीं है। परेशानी की बात यह भी है कि पर्यटकों की ओर से कमरों के लिए पूछताछ के फोन भी काफी कम आ रहे हैं।

शेरवानी हिल टॉप के महाप्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि होटल में सैलानियों के लिए अच्छे प्रबंध किये गये हैं। अभी होटल में कमरे उपलब्ध हैं। यही स्थिति कई बड़े होटलों की है।

नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि नगर में 70 फीसदी बुकिंग काउंटर पर होती है। अधिकांश होटल ऑनलाइन या पहले से बुकिंग कम लेते हैं। अभी छोटे होटलों में 40-50 और बड़े होटलों में 70-80 फीसदी तक ही बुकिंग है। अभी होटलों के पैक होने की स्थिति नहीं है। साथ ही बुकिंग का दबाव भी नहीं है। अलबत्ता उन्होंने कहा कि नैनीताल का अपना आकर्षण बरकरार है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि नगर के होटल पैक हो ही जाएंगे।

इन कारणों से भी पर्यटन के प्रभावित होने की आशंका

नैनीताल नगर में पुलिस ने अभी हाल में उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद सामान्यतया सड़कों के किनारे खड़े होने वाले स्थानीय लोगों के वाहनों पर सख्ती दिखाई। बताया जा रहा है कि इस कारण नगर वासियों के करीब साढ़े पांच हजार वाहनों में से अधिकांश वाहन पार्किंगों में खड़े किये जा रहे हैं। इस कारण नगर वासियों के वाहनों से ही पार्किंग भर गयी है। इसके अलावा पंतनगर के लिए हवाई उड़ानें लगभग पूरी तरह से अनियमित हैं। 

मुंबई व अन्य शहरों से पंतनगर आ रहे पर्यटकों को दिल्ली में ही उतारा जा रहा है, और दिल्ली से देहरादून या जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जाने की सलाह दी जा रही है। इस कारण भी नैनीताल सहित पूरे कुमाऊं मंडल के पर्यटन के प्रभावित होने की आशंका नजर आ रही है।

Related News