img

प्रधानमंत्री मोदी से मिले नरेश बंसल, गंगाजली, रुद्राक्ष की माला, हिमाद्री का बना शाल व विभिन्न पुस्तकें की भेंट

img

देहरादून। भारतीय जानता पार्टी के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डाॅ. नरेश बंसल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और विभिन्न समसामयिक विषयों के साथ राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा की।

हथकरघा दिवस पर डाॅ. नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड के कारीगरों की निर्मित हिमाद्री का बना शाल व सावन के पवित्र माह में मां गंगा के जल से भरी गंगाजली एवं भगवान शिव की प्रिय रुद्राक्ष की माला भेंट की।

राज्यसभा सदस्य बंसल ने प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल पर आधारित अपनी लिखी पुस्तक 'अमृतकालम' का ड्राफ्ट भी मोदी को सौंपा, जिसे प्रधानमंत्री ने सराहा और संपूर्ण रूप देकर जनता के बीच साझा करने को कहा। डाॅ. बंसल ने अंग्रेजी में अनुवादित भगवत गीता, नमो एमपैकट एवं सुभाषचंद्र बोस पर लिखी पुस्तक भी प्रधानमंत्री को भेंट कीं। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद की डाॅ. नरेश बंसल की दोनों भूमिका की सराहना की और आगे भी लगन से कार्य करते रहने का मंत्र दिया।

मुलाकात के बाद बसंल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर हुई सुखद अनुभूति, विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। बंसल ने कहा कि यह सुखद अनुभूति थी। प्रधानसेवक से हर बार कुछ नया सिखने को मिलता है। उनके कुशल नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र की ओर आगे बढ़ रहा है। उनका मार्गदर्शन प्रेरणादायी है।
 

Related News