img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : नवगछिया ज़िले में चुनाव संबंधी ज़िम्मेदारियों में कोताही बरतने पर तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक अन्य शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इस संबंध में डीपीओ स्थापना की ओर से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है।

पत्र के अनुसार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवगछिया की अनुशंसा पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय उजानी के बीएलओ और विशिष्ट शिक्षक गौरव यदुवंशी, मध्य विद्यालय बोड़वा के बीएलओ खगेंद्र कुमार और वीरपुर के बीडीओ की सिफारिश पर मध्य विद्यालय गौरीपुर के शिक्षक रामवृक्ष राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

दरअसल, इन शिक्षकों को मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य सौंपा गया था। लेकिन समीक्षा के दौरान पाया गया कि इन्होंने अब तक इस कार्य की शुरुआत ही नहीं की थी। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई।

निलंबन की अवधि में ये शिक्षक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

इसी के साथ, प्राथमिक विद्यालय बिंद टोला नवगछिया के पंचायत शिक्षक अखिलेश भारती, जिन्हें बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, ने भी निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए ग्राम पंचायत नगरह के सचिव को पत्र लिखा गया है और निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी जाए।