img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच दरभंगा शहर स्थित मिथिला संस्कृत शोध संस्थान पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने 3976 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का रिमोट के जरिए शिलान्यास और उद्घाटन किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने संस्थान में रखी बहुमूल्य पांडुलिपियों का निरीक्षण किया और परिसर का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 3463 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से 94 योजनाओं और 465 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से सिंचाई, भवन और विकास से जुड़ी 51 योजनाओं का शिलान्यास किया।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने 47 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन भी किया, जिनमें सिंचाई, भवन, विद्युत और विकास से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मंत्री संजय सरावगी, मंत्री मंगल पांडेय, सांसद गोपालजी ठाकुर और विधायक विनय चौधरी सहित कई नेता उपस्थित थे।

समारोह के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मनीगाछी के राघोपुर पहुंचे और वहां जनसभा को संबोधित किया। सड़क किनारे बड़ी संख्या में लोग उन्हें अभिवादन देने के लिए खड़े थे। सुरक्षा बलों की भी हर जगह तैनाती देखी गई। इस दौरान नेताओं ने अपने बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए थे, वहीं सरकार की लाभकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले होर्डिंग भी बड़े पैमाने पर लगे थे।