Prabhat Vaibhav,Digital Desk : दीपावली और छठ पर्व के मौके पर घर लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए आठ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05283/05284) की अवधि को भी बढ़ा दिया गया है। पहले यह ट्रेन सीमित समय तक चलने वाली थी, लेकिन अब इसे 30 नवंबर तक संचालित किया जाएगा।
रेलवे का कहना है कि इन विशेष ट्रेनों से त्योहार के समय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। सीटों की कमी और भीड़ का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई, आसनसोल, राजकोट, साबरमती और इतवारी से भी बिहार के विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर एसी स्पेशल, सीएसएमटी-आसनसोल एसी स्पेशल, राजकोट-बरौनी स्पेशल, साबरमती-पटना स्पेशल और इतवारी-जयनगर स्पेशल शामिल हैं।
ये सभी ट्रेनें अक्टूबर से नवंबर 2025 के बीच सप्ताह के निर्धारित दिनों में चलेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे समय सारणी देखकर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं। त्योहारों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।



_1204101105_100x75.jpg)
