
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : दीपावली और छठ के मौके पर रोडवेज यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहा है। इस बार 200 विशेष बसें चलेंगी, जो 18 अक्टूबर से सेवा में होंगी। ये बसें दिल्ली से कई लंबे रूटों पर चलेंगी ताकि लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए चालक और परिचालकों के अवकाशों पर रोक भी लगा दी गई है।
परिवहन निगम ने निर्णय लिया है कि 30 अक्टूबर तक विशेष बसें चलेंगी। इनका संचालन आनंद विहार से कायमगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों तक होगा।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि त्योहारों में चालक-परिचालक और अन्य कार्मिकों के साप्ताहिक अवकाशों पर रोक रखी गई है। साथ ही, अगर कोई चालक या परिचालक 3,900 किलोमीटर पूरी करता है तो उसे 5,850 रुपये का अतिरिक्त भत्ता मिलेगा। इसके अलावा, लगातार 13 दिन ड्यूटी करने पर एकमुश्त 2,100 रुपये भी दिए जाएंगे।
इस तैयारी से यात्रियों को दीपावली और छठ के समय लंबी यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी और सफर आरामदायक रहेगा।