img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : रेलवे में क्लर्क की नौकरी का झांसा देकर दो युवकों से 18 लाख रुपये की ठगी हुई है। मामला पीपीगंज थाना क्षेत्र के शक्ति नगर हरपुर का है। दीपभान और जितेंद्र कुमार सहानी ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने एक युवती समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ितों का कहना है कि वर्ष 2018 में उनकी सहजनवां थाना के सिसई निवासी सत्यरूपा सिंह से मुलाकात हुई थी। सत्यरूपा ने खुद को रेलवे में टिकट कलेक्टर बताया और दावा किया कि वह ग्रुप डी क्लर्क पद पर नौकरी लगवा सकती है।

युवकों ने झांसे में आकर 2024 में कुल 18 लाख रुपये (दोनों ने 9-9 लाख रुपये) ऑनलाइन ट्रांसफर किए। लेकिन कई महीनों तक न तो नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए गए। जब युवकों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें धमकियां और गालियां दी गईं।

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि यह ठगी केवल सत्यरूपा सिंह ने नहीं, बल्कि उसके सहयोगियों – अरुण कुमार, मानवेन्द्र कुमार, सत्यम सिंह, अंकुर मिश्रा और बालमुकुंद – की मिलीभगत से की गई।

थाना प्रभारी प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।