img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : नगर परिषद ने सफाई एजेंसी मौर्यन कार्स ऑटो सर्विस एलएलपी को कड़े शब्दों में नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है। परिषद के निरीक्षण में 11 और 12 अगस्त को यह पाया गया कि शहर के कई प्रमुख स्थानों — जैसे बाईपास रोड नहर किनारा, धोबी घाट रोड, गौरीशंकर मंदिर के पीछे बारी टोला रोड, बाजार समिति और समाहरणालय रोड — पर अनधिकृत तरीके से कचरा डंप किया गया है।

बरसात के मौसम में यह कचरा सड़ने लगा है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। परिषद ने पहले भी कई बार निर्देश दिए थे कि कचरा केवल तय स्थानों पर डंप किया जाए, समय पर उठाया जाए और चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। बावजूद इसके, एजेंसी बार-बार लापरवाही कर रही है।

इसके अलावा, सफाईकर्मियों को हर महीने की 7 तारीख तक वेतन देना अनिवार्य है, लेकिन एजेंसी समय पर वेतन नहीं दे रही, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में संतोषजनक स्पष्टीकरण और सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो जुलाई माह के भुगतान में कटौती होगी और एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। साथ ही, 14 अगस्त से पहले सभी सफाईकर्मियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।