img

फिल्म `आदिपुरुष' के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को दी चुनौती

img

नई दिल्ली।। फिल्म `आदिपुरुष' के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। फिल्म के निर्माता की ओर से पेश वकील ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश का मामला चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष रखने की कोशिश की लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि वह इस मामले को कल यानी 13 जुलाई को मेंशन करें।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने धार्मिक चरित्रों को गलत तरीके से दिखाने के लिए निर्माता, निर्देशक, और संवाद लेखक को 27 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है। हाई कोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

गौरतलब है कि फिल्म `आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने के बाद इसके संवादों की सोशल मीडिया समेत कई हलकों में काफी आलोचना हुई। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभाष, कृति सैनन और सैफ अली खान ने राम, सीता और रावण की भूमिका अदा की है।

Related News
Latest News
img
img
img
img
img